पद्म यानि कमल जो भारत का राष्ट्रीय पुष्प है,
और भूषण यानि किसी संज्ञा की शोभा
इस प्रकार मेरे अनुसार
भारत में पद्मभूषण का अर्थ हुआ एक ऐसा पद्म रूपी व्यक्तित्व जो हमारे राष्ट्र को आभूषित कर रहा है ।
तमाम पद्मों से सुशोभित मां भारती की गोद में अपनी क्रीड़ा से उनकी साड़ी को मटमैली करती हुई एक बाल वृद्धा , जी हां बाल वृद्धा से मिलना हो तो आप इनसे मिलिए, इनको पढ़िए, देखिए ,सुनिए और इन सबसे महत्वपूर्ण आप इनको अपनाइए।
और अपने आप को भारतीयता से अवगत कराते हुए इस कालखंड के साक्षी बनने का अधिकार प्राप्त करें।
श्रीमती सुधा मूर्ति मैम
No comments:
Post a Comment